आबकारी विभाग ने किया कार्यवाही, 36 बाटल हरियाणा प्रांत की शराब के साथ 02 तस्कर जेल दाखिल……
आबकारी विभाग ने किया कार्यवाही, 36 बाटल हरियाणा प्रांत की शराब के साथ 02 तस्कर जेल दाखिल……

बिलासपुर – जिला कलेक्टर के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में प्रभारियों द्वारा इस हफ्ते अब तक 55.32 लीटर शराब जप्त कर चार आरोपी हिरासत में लिया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला एवं वेद प्रकाश नेताम के द्वारा बिलासपुर जयरामनगर के बीच दो आरोपी विक्रम पटेल (खेसरा अकलतरा) एवं उमाशंकर खांडे (नगोई तखतपुर)से 36 बोतल हरियाणा प्रांत की ब्लेंडर प्राइड जप्त कर धारा 34(2),36,59(क) का प्रकरण कायम कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



कोटा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया गया. दिनेश ध्रुव द्वारा आमागोहन बेलगहना क्षेत्र से आरोपी उमेश कुमार के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल किया गया। इसी प्रकार आबकारी वृत्त मस्तूरी प्रभारी ऐश्वर्या मिंज के द्वारा शराब कोचियायों को लगातार जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है इसी अनुक्रम में दिनांक 2/9/25 को 74 नग देशी मदिरा प्लेन जप्त कर मोपका से आरोपी धरम लाल साहू को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

