ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सभी मस्जिदों से निकला जुलूस….देवकीनंदन चौक में जफर के नेतृत्व में किया गया स्वागत

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सभी मस्जिदों से निकला जुलूस….देवकीनंदन चौक में जफर के नेतृत्व में किया गया स्वागत

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सभी मस्जिदों से निकला जुलूस….देवकीनंदन चौक में जफर के नेतृत्व में किया गया स्वागत

 

 

 

बिलासपुर। मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर की सभी मस्जिदों से एक विशाल जुलूस निकाला गया,जिसमें उसकी देन कमिटी के सदस्यों ने भी जुलूस निकला जो शहर के एक भव्य जलसे में परिवर्तित हो गया। जुलूस का शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना देखने को मिली। पैगंबर का जीवन समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि जब तक हम मानवता, करुणा और सहिष्णुता को जीवन में नहीं अपनाते, तब तक समाज से ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाना संभव नहीं है।

 

 

 

सईद मिलादुन्नबी पर गांधी चौक में भव्य आयोजन

 

यंग मुस्लिम सुन्नी कमेटी गांधी चौक के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य शामिल हुए और जुलूस में आने वाले सभी लोगों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। गांधी चौक पर पहुंचे लोगों का स्वागत करने के साथ ही भव्य पुलाव और हलवा वितरण का आयोजन भी रखा गया। हर साल गांधी चौक में इसी तरह ईद के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाता है। इसमें न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि बड़ी संख्या में गैर मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होकर त्योहार की खुशियाँ साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देता है। सभी धर्म और वर्ग के लोग मिलजुलकर इस पर्व को मनाते हैं और एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। इसी कड़ी में अंजुमन मुहिब्बाने रज़ा यदुनंदन नगर से भी बड़ी संख्या में कमेटी के लोग रैली का हिस्सा बने। रैली गांधी चौक पहुंची तो उनका भी भव्य स्वागत किया गया।

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *